अंतरराष्ट्रीय
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 584.24 बिलियन डॉलर रह गया
29-Apr-2023 12:16 PM

(photo:IN)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 29 अप्रैल | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 बिलियन डॉलर घटकर 584.248 बिलियन डॉलर रह गया। पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में कुल कोष 1.657 अरब डॉलर बढ़कर 586.412 अरब डॉलर हो गया था। अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
समीक्षाधीन अवधि में, मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) के 2.146 बिलियन डॉलर घटकर 514.489 बिलियन डॉलर होने के कारण भंडार गिर गया। रिजर्व में गिरावट आ रही है, जैसा कि मुख्य रूप से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच आरबीआई ने रुपये की रक्षा के लिए धन का उपयोग किया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे