अंतरराष्ट्रीय

अर्जेंटीना का बड़ा एलान, चीनी आयात अब डॉलर में नहीं युआन में होगा
27-Apr-2023 12:25 PM
अर्जेंटीना का बड़ा एलान, चीनी आयात अब डॉलर में नहीं युआन में होगा

अर्जेंटीना, 27 अप्रैल ।  अर्जेंटीना ने घोषणा की है कि वह चीन से जो सामान खरीदता है उसका भुगतान अब डॉलर की बजाय चीनी मुद्रा युआन में करेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अर्जेंटीना ने यह फैसला देश के घटते डॉलर के भंडार के मद्देनज़र लिया है.

एजेंसी के मुताबिक सरकारी बयान में कहा गया है कि अप्रैल के महीने में अर्जेंटीना का लक्ष्य करीब एक अरब डॉलर के चीनी आयात का भुगतान युआन में करने का है.

इस भुगतान के बाद करीब 79 करोड़ डॉलर का मासिक आयात भी चीन को युआन में किया जाएगा.

चीनी राजदूत जू शियाओली के साथ बैठक के बाद अर्जेंटीना के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने कहा कि इस फ़ैसले के पीछे की वजह डॉलर की कमी को दूर करना है.

यह फ़ैसला ऐसे समय पर लिया गया है जबअर्जेंटीना में सूखे के कारण के कृषि निर्यात में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते उसका डॉलर रिजर्व कमजोर हुआ है.

पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना ने अपने अंतरराष्ट्रीय भंडार को मज़बूत करने के लिए चीन के साथ 5 अरब डॉलर की मुद्रा बदली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट