अंतरराष्ट्रीय

भारत और चीन में हुई 18वें दौर की वार्ता, जानिए क्या हुआ
25-Apr-2023 8:14 AM
भारत और चीन में हुई 18वें दौर की वार्ता, जानिए क्या हुआ

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आपसी तनाव वाले दो इलाक़ों में शांति बनाए रखने के लिए रविवार को बातचीत हुई.

बताया जा रहा है कि बातचीत काफी विस्तार से हुई. इसमें खुल कर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब चीन के रक्षा मंत्री जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं.

गलवान में भारत और चीन की सेना के बीच संघर्ष के बाद चीन के रक्षा मंत्री का ये भारत का पहला दौरा होगा.

अप्रैल 2020 में गलवान में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के सीनियर सैन्य कमांडरों के बीच ये 18वें दौर की बातचीत थी.

मीटिंग चीन के इलाके वाले चुसुल-मोल्दो पर हुई जहां दोनों देशों की सीमाएं मिलती हैं.

नई दिल्ली में भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया,'' पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में संबंधित मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विस्तार से और खुल कर बात हुई ताकि सीमाई इलाकों में शांति बहाली हो सके. इससे दोनों देशों के संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले मार्च में दोनों देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई थी. इसमें आगे की चर्चा पर सहमति बनी थी,''

चीन के सरकारी मीडिया 'ग्लोबल टाइम्स' ने भी इस बैठक की ख़बर दी है. अख़बार ने लिखा है कि भारत और चीन के कोर कमांडरों की बीच बैठक हुई.

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच सीमा पर विवाद अब सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि चीन और भारत की सेना के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के बारे में खुली और विस्तार से बातचीत हुई.

ये सैन्य कमांडरों के बीच 18वीं बैठक थी. 17वें दौर की बैठक दिसंबर 2022 में हुई थी. प्रवक्ता ने कहा कि 18वें दौर की बातचीत काफी सफल रही. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट