अंतरराष्ट्रीय
बुर्कीना फासो में सैन्य वर्दी में आए हमलावरों ने 60 लोगों की हत्या की
24-Apr-2023 9:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
डकार (सेनेगल), 24 अप्रैल। उत्तरी बुर्कीना फासो में सेना की वर्दी पहनकर आए हमलावरों ने कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी।
बुर्कीना फासो के अभियोजक लामिने त्रोरे ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह घटना यतेंगा प्रांत के बरगा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादी बुर्कीना फासो में सात साल से बार-बार हमले करते रहे हैं जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
कभी इस देश में शांति हुआ करती थी लेकिन अब यह अस्थिर और विभाजित है जहां पिछले साल दो बार तख्तापलट हुआ। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे