अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने जॉर्डन के सांसद को गिरफ़्तार किया, हथियार तस्करी का आरोप
24-Apr-2023 12:49 PM
इसराइल ने जॉर्डन के सांसद को गिरफ़्तार किया, हथियार तस्करी का आरोप

इसराइल, 24 अप्रैल । इसराइल ने जॉर्डन के सांसद इमाद ओदवान पर वेस्ट बैंक में चोरी-छिपे हथियार और सोना ले जाने का आरोप लगाया है. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.

सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइली अधिकारियों ने वेस्ट बैंक के नजदीक किंग हुसैन ब्रिज बॉर्डर क्रॉसिंग तक हथियार और सोना पहुंचाने की कोशिश को नाकाम कर दिया.

इन रिपोर्टों का कहा गया है कि ये हथियार और सोना एक कार में पाया गया था. ये कार जॉर्डन के सांसद की थी.
ख़बरों में कहा गया है कि जॉर्डन की सरकार को हथियार और सोना ले जाते सांसद को पकड़े जाने के मामले की जानकारी दे दी गई है.

उधर, जॉर्डन के ही एक और सांसद आंद्रे हवारी ने अपने सहयोगी के इस काम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथी ने फलस्तीनी प्रतिरोध के लिए हथियार मुहैया कराया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट