अंतरराष्ट्रीय

रूस, 21 अप्रैल । रूस के एक लड़ाकू विमान ने ग़लती से अपने ही शहर पर बम गिरा दिया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
मंत्रालय के मुताबिक़, यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी शहर बेलगोरोद पर उसके ही विमान ने बम गिरा दिया.
क्षेत्रीय गवर्नर वेयच्स्लाव ग्लादकोव ने बताया है कि इस धमाके से सिटी सेंटर में 20 मीटर गहरा गड्ढा हो गया है.
इस धमाके में दो महिलाएं घायल हो गईं और कई भवनों को नुकसान पहुंचा है.
मंत्रालय ने कहा कि एसयू - 34 लड़ाकू विमान ने ग़लती से बम गिरा दिया.
ये घटना गुरुवार की है और इसकी जांच शुरू हो गई है.
सोशल मीडिया पर जारी फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि इस धमाके से कुछ अपार्टमेंट्स को नुकसान पहुंचा है.
बेलगोरोद यूक्रेन की सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी 3,70,000 है.
ये यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव के उत्तर में है.
लोग यहां यूक्रेनी सेना की बमबारी के डर के साये में जी रहे हैं.
हालांकि, रूसी विमान शहर के ऊपर से यूक्रेनी सीमा की ओर जाते दिखे हैं. (bbc.com/hindi)