अंतरराष्ट्रीय

स्पेस एक्स का सबसे शक्तिशाली रॉकेट पहले ही परीक्षण में फटा
20-Apr-2023 10:12 PM
स्पेस एक्स का सबसे शक्तिशाली रॉकेट पहले ही परीक्षण में फटा

 

स्पेस एक्स कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप अपने पहले परीक्षण में उड़ान भरने के कुछ मिनटों के अंदर ही फट गया.

ये यान अंतरिक्षयात्रियों को चांद, मंगल और इस तरह के लिए लंबे अंतरिक्ष अभियानों पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है.

रॉकेट ने टेक्सस में स्पेस एक्स के स्पेसपोर्ट स्टारबेस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी.

इसके तीन मिनट बाद स्टारशिप कैप्सूल को फर्स्ट स्टेज रॉकेट बूस्टर से अलग होना था लेकिन ये हो नहीं पाया और रॉकेट फट गया.

स्पेस एक्स एलन मस्क की कंपनी है.

इससे पहले सोमवार को भी इस यान का परीक्षण महज़ चंद मिनटों पहले ही रोक दिया गया था. इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बताया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट