अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में 'चाइनीज पुलिस स्टेशन' चलाने के आरोप में दो लोग गिरफ़्तार
18-Apr-2023 8:33 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के मैनहटन में कथित फर्ज़ी चाइनीज पुलिस स्टेशन चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
ये गिरफ़्तारी मैनहटन के चाइनाटाउन इलाके में हुई है. गिरफ़्तार शख्स चीनी मूल के नागरिक हैं और न्यूयॉर्क सिटी में रहते हैं.
दोनों पर चीनी एजेंट के तौर पर साजिश रचने और न्याय में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
उन्हें सोमवार को ब्रुकलिन के फेडरल कोर्ट में पेश किया गया.
चीन ने कई बार कहा है कि ऐसे थानों के संचालन में उसका हाथ नहीं है.
उसने उन्हें विदेश में रह रहे चीनी नागरिकों को सेवा देने वाला सर्विस सेंटर कहा है.
सोमवार को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बताया कि 61 वर्षीय लु जियानवांग और 59 वर्षीय चेन जिनपिंग ने चीनी के पब्लिक सिक्योरिटी मंत्रालय की ओर से मैनहटन में पहला विदेशी पुलिस थाना खोलने की कोशिश की थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे