अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया: न्यूज़ीलैंड के किडनैप पायलट के तलाशी अभियान में एक सैनिक की मौत
17-Apr-2023 12:43 PM
इंडोनेशिया: न्यूज़ीलैंड के किडनैप पायलट के तलाशी अभियान में एक सैनिक की मौत

नई दिल्ली, 17 अप्रैल । इंडोनेशिया के पापुआ में न्यूज़ीलैंड के एक अपहृत पायलट की तलाश के दौरान विद्रोहियों ने हमला कर दिया. इसमें एक इंडोनेशियाई सैनिक की मौत हो गई.

हालांकि विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने 11 इंडोनेशियाई सैनिकों को मारा है.

एसोसिएटेड प्रेस ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा है कि कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.

ये सैनिक न्यूज़ीलैंड के अपहृत एक पायलट फिलीप मर्टन्स को तलाशने के अभियान पर थे. उनका इस साल फरवरी में अपहरण किया गया था.

दरअसल पापुआ कि विद्रोही दशकों से इंडोनेशिया से अपनी आज़ादी की मांग कर रहे हैं. इंडोनेशियाई सैनिकों पर उस समय हमला किया गया जब वे मर्टन्स को तलाश रहे थे.

इस तलाशी अभियान पर उस समय हमला किया गया था जब टीम एनड्यू पहाड़ियों में खोजबीन कर रही थी. वेस्ट पापुआ नेशनल लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

उसने कहा है कि ये हमला उसके ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान की वजह से किया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट