अंतरराष्ट्रीय
सऊदी, 14 अप्रैल । संयुक्त अरब अमीरात ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कहा है कि वो पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की मदद देगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो सहायता पैकेज उसे दिया जाना है, आईएमएफ़ ने इसके लिए इस फंड की शर्त रखी थी.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक़ डार ने ट्विटर पर बताया, "स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान यूएई के अधिकारियों से रकम लेने के लिए ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई कर रहा है."
आईएमएफ़ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जियोर्गिवा ने एक दिन पहले ये कहा था कि आईएमएफ़ पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम को पूरा करने के लिए उसके मित्र देशों से बात की जा रही है.
सऊदी अरब ने पिछले हफ़्ते आईएएमएफ़ को बताया था कि वो पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की मदद देगा.
पाकिस्तान के पास एक महीने से भी कम समय की विदेशी मुद्रा बची है और उसे आईएमएफ़ से 1.1 अरब डॉलर की सहायता पैकेज का इंतज़ार है.
लेकिन वित्तीय नीतियों में बदलाव के मुद्दे पर नवंबर से ही पाकिस्तान को मिलने वाली ये सहायता पैकेज अटकी हुई है.
आईएमएफ़ ने ये भी कहा है कि उसे भुगतान संतुलन के घाटे की भरपाई जून तक करने का आश्वासन चाहिए. (bbc.com/hindi)