अंतरराष्ट्रीय

चीन, 14 अप्रैल । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे. लूला इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. मुलाकात उनके दौरे के दूसरे दिन हो रही है.
चीन ब्राज़ील का अहम कारोबार साझीदार है. दोनों देश पश्चिमी देशों के प्रभाव वाले आर्थिक संस्थानों को चुनौती देने की अपील करते रहे हैं.
लूला डा सिल्वा की इस यात्रा के दौरान ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति डिलमा रउजेफ को न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. न्यू डेवलपमेंट बैंक को चीन का समर्थन है.
न्यू डेवलपमेंट बैंक ब्राज़ील और दुनिया के कई हिस्सों में इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को वित्तीय मदद देता है.
ब्राज़ील सरकार ने कहा है कि लूला की इस यात्रा के दौरान चीन के साथ वह 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
ब्राज़ील में बोलसोनारो की हार और लूला के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती दिख रही है. (bbc.com/hindi)