अंतरराष्ट्रीय

सऊदी, 10 अप्रैल । सऊदी अरब ने बीते शुक्रवार पाकिस्तान में 230 मिलियन डॉलर (18 अरब से ज़्यादा रुपये) ख़र्च करके बांध बनाने की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं.
सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से जारी ख़बर में बताया गया है कि ये बांध पेशावर के उत्तर में स्वात नदी पर बनाए जाएगा.
इस बांध से 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और इसमें 1.6 मिलियन क्यूबिक मीटर जल संरक्षित किया जाएगा.
पाकिस्तान की ओर से इस समझौते पर डॉ काज़िम नियाज़ ने हस्ताक्षर किए जो कि पाक वित्त मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर आसीन है.
सऊदी विकास कोष के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुल्दान अब्दुलरहमान अल-मार्शद ने कहा है कि ये परियोजना सऊदी अरब सरकार की ओर से पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद का विस्तार है.
इस कोष के ज़रिए 1.4 अरब डॉलर की कीमत पर 41 विकास परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त पिछले चार सालों में ऑयल डेरिवेटिव्स पर भी 5.4 अरब डॉलर ख़र्च किया गया है. (bbc.com/hindi)