अंतरराष्ट्रीय

बचावकर्मियों ने कहा, ग़ज़ा में इसराइली गोलीबारी में कम से कम 69 लोगों की मौत
04-Jul-2025 8:47 AM
बचावकर्मियों ने कहा, ग़ज़ा में इसराइली गोलीबारी में कम से कम 69 लोगों की मौत

बचावकर्मियों का कहना है​ कि गुरुवार को इसराइली गोलीबारी में ग़ज़ा में कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई है. इसराइल ने फ़लस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी तेज़ कर दी है.

हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, ग़ज़ा में विस्थापित परिवारों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल के पास हवाई हमले में 15 लोग मारे गए. इसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे.

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने वहां स्थित एक "प्रमुख" हमास कार्यकर्ता को निशाना बनाया था.

सिविल डिफेंस ने यह भी बताया कि 38 लोग सहायता के लिए क़तार में खड़े होने या फिर सहायता लेने के लिए जाते समय मारे गए.

इसराइली सेना ने कहा कि बड़े पैमाने पर हताहतों की ऐसी ख़बरें "झूठी" हैं.

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इसराइल और हमास दोनों पर नए युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते पर सहमत होने के लिए दबाव बढ़ रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इसराइल ने ग़ज़ा में 60 दिन के युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए ज़रूरी शर्तों पर अपनी सहमति दे दी है. हालाँकि, अब भी कुछ बाधाएं हैं, जो इस समझौते को रोक सकती हैं.

हमास ने कहा है कि वह प्रस्तावों का अध्ययन कर रहा है लेकिन वह अब भी युद्ध की समाप्ति और ग़ज़ा से इसराइल की वापसी चाहता है.

इसराइली सेना (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसके विमानों ने पिछले 24 घंटों में ग़ज़ा में क़रीब 150 "आतंकवादी ठिकानों" पर हमला किया है, इसमें लड़ाकू विमान, सुरंगें और हथियार शामिल हैं.

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि के दौरान 118 लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट