अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार को लेकर रूस ने किया अहम फ़ैसला
04-Jul-2025 10:13 AM
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार को लेकर रूस ने किया अहम फ़ैसला

रूस अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है. अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी ने इसे एक "साहसिक" निर्णय बताया है.

उन्होंने गुरुवार को काबुल में अफ़ग़ानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री ज़िरनोव से मुलाक़ात की. ज़िरनोव ने अफ़ग़ानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपनी सरकार के फ़ैसले से आधिकारिक रूप से जानकारी दी.

मुत्ताक़ी ने कहा कि यह "सकारात्मक संबंधों, पारस्परिक सम्मान और रचनात्मक भागीदारी का एक नया चरण" है और यह बदलाव अन्य देशों के लिए "एक उदाहरण" बनेगा.

अगस्त 2021 में सत्ता में लौटने के बाद से तालिबान ने मानवाधिकारों के बढ़ते उल्लंघन की रिपोर्टों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय मान्यता और निवेश की मांग की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट