अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: गर्भपात की दवा मिफ्रेप्रिस्टोन की मंज़ूरी पर टेक्सास की अदालत की रोक, तेज़ हुई बहस
08-Apr-2023 12:26 PM
अमेरिका: गर्भपात की दवा मिफ्रेप्रिस्टोन की मंज़ूरी पर टेक्सास की अदालत की रोक, तेज़ हुई बहस

वाशिंगटन, 8 अप्रैल । अमेरिका में गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रमुख दवा मिफेप्रिस्टोन की मंज़ूरी को टेक्सास की एक अदालत ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया.

इसे लेकर अमेरिका में राजनीति गर्म हो गई है. कई लोग टेक्सास के जज मैथ्यू कैक्समरीक के फ़ैसले की ख़ूब आलोचना कर रहे हैं.
वहीं बाइडन प्रशासन ने अदालत के ताज़ा फ़ैसले को ‘गर्भपात पर देश भर में प्रतिबंध लगाने की दिशा में अगला बड़ा क़दम’ बताया है.

प्रशासन का कहना है कि वो इस निर्णय के ख़िलाफ़ लड़ने की योजना बना रहा है.
अपने बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "टेक्सास में फेडरल डिस्ट्रिक्ट जज ने पिछले 22 सालों से भी अधिक समय से उपलब्ध, एफ़डीए की ओर से अनुमोदित और दुनिया भर की लाखों महिलाओं द्वारा सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपयोग की जा रही एक दवा के बारे में फ़ैसला दिया है कि अब इसे अमेरिका में मंज़ूरी नहीं मिलेगी."


अन्य पोस्ट