अंतरराष्ट्रीय

यरूशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में फलस्तीनियों और इसराइली पुलिस के बीच झड़प
05-Apr-2023 1:03 PM
यरूशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में फलस्तीनियों और इसराइली पुलिस के बीच झड़प

यरूशलम, 5 अप्रैल । यरूशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में दर्जनों फलस्तीनियों और इसराइली पुलिस के बीच झड़प हुई है.

पुलिस का कहना है कि आतिशबाज़ी, डंडे और पत्थरों से लैस होकर प्रदर्शनकारियों ने खुद को अल-अक़्सा मस्जिद के भीतर बंद कर लिया था जिसके बाद उन्होंने सुबह में वहां छापेमारी की.

फलस्तीनियों का कहना है कि इसराइली पुलिस के बल प्रयोग में 14 लोग घायल हो गए.
इसराइली पुलिस ने फलस्तीनियों के समूह के तितर-बितर करने के लिए स्टन ग्रेनेड (तेज़ आवाज़ पैदा करने वाले बम) और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया.

इसके बाद गज़ा पट्टी से इसराइल की ओर कम से कम नौ रॉकेट्स दागे गए जिसकी वजह से स्डेरोट के पास हवाई हमलों के अलर्ट वाले सायरन सुने जा सकते थे.
इसराइली सेना ने बताया कि पांच रॉकेट्स को रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया जबकि अन्य चार रॉकेट्स को खुली जगहों पर ज़मींदोज़ कर दिया गया.

अभी तक इन हमलों की किसी गुट ने जिम्मेदारी ली है लेकिन माना जाता है कि चरमपंथी समूह हमास को इन हमलों की सहमति हासिल थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट