अंतरराष्ट्रीय

पोप फ़्रांसिस को सांस लेने में हुई दिक़्क़त, अस्पताल में भर्ती
30-Mar-2023 9:46 AM
पोप फ़्रांसिस को सांस लेने में हुई दिक़्क़त, अस्पताल में भर्ती

-डेविड घिगलिओन

ईसाई धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वेटिकन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 86 वर्षीय पोप फ़्रांसिस को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. लेकिन वह कोविड से संक्रमित नहीं हैं.

इस बयान में ये भी बताया गया है कि संक्रमण के चलते पोप फ़्रांसिस अगले कुछ दिन अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे.

पोप फ़्रांसिस के लिए ये साल का सबसे व्यस्ततम समय होता है जब उन्हें तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेना होता है.

बीते बुधवार उन्होंने सेंट पीटर्स स्क्वेयर पर आए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वह ठीक दिख रहे थे, लेकिन अपनी गाड़ी पर चढ़ते हुए वह थोड़े असहज नज़र आए थे.

वेटिकन ने इससे पहले बताया था कि पोप फ़्रांसिस पूर्व निर्धारित चेक-अप के लिए अस्पताल गए थे.

लेकिन एक टीवी इंटरव्यू के लिए अचानक मना किए जाने के बाद इटली की मीडिया ने वेटिकन के दावों पर सवाल उठाए थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट