अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस में पेंशन की उम्र बढ़ाने के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन, लगाई आग
24-Mar-2023 9:51 AM
फ्रांस में पेंशन की उम्र बढ़ाने के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन, लगाई आग

@Bookee0


फ़्रांस में पेंशन मिलने की उम्र बढ़ाने के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में बोर्दो टाउन हॉल में आग लगा दी गई.

फ़्रांस में गुरुवार को लाखों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे. गृह मंत्रालय के मुताबिक़ राजधानी पेरिस में क़रीब एक लाख 19 हज़ार लोग प्रदर्शन में शामिल हुए.

पेरिस में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पूरे देश में 80 लोग गिरफ़्तार किए गए.

फ़्रांस में सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 64 करने को लेकर विधेयक लाया गया है जिसका विरोध हो रहा है.

गुरुवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने टाउन हॉल में आग लगी दी जिसमें इमारत का दरवाज़ा बुरी तरह झुलस गया. प्रदर्शनकारियों की इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई.

आग को तुरंत बुझा लिया गया, लेकिन फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग किसने लगाई थी.

एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ''मैं इस सुधार के विरोध में हूं. यहां पर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह गया है. हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और हम इससे तंग आ चुके हैं.''

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, ''इस विरोध प्रदर्शन के ज़रिए हम अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि दूसरे किसी तरीक़े से ये सुधार वापस नहीं लिया जाएगा.''

विरोध प्रदर्शन के चलते रेल यातायात और तेल रिफ़ाइनरी का काम प्रभावित हुआ और कुछ लोगों को चोटें भी आईं.


अन्य पोस्ट