अंतरराष्ट्रीय

सिलिकॉन वैली बैंक संकट के बीच बोले बाइडन - अमेरिकी बैंको को बचाएंगे
13-Mar-2023 10:37 PM
सिलिकॉन वैली बैंक संकट के बीच बोले बाइडन - अमेरिकी बैंको को बचाएंगे

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि बैंकों को डूबने से बचाने के लिए "जो भी ज़रूरी हो" अमेरिका करेगा.

बाइडेन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक को बचाने के लिए अमेरिका ने ज़रूरी डिपॉज़िट देने की गारंटी दी.

अमेरिका उन लोगों को बैंकों से पैसे निकालने से रोकना चाहता है जो सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की ख़बर के बाद लोगों अपने पैसे निकालने चाहते हैं.

बाइडन ने कहा, "निश्चिंत रहें कि हमारी बैेंकिंग व्यवस्था सुरक्षित है."

उन्होंने कहा कि वो लोग और कंपनियां जिनका पैसा सिलिकन वैली बैंक में जमा था, वो उनका इस्तेमाल सोमवार से कर सकते हैं.

बाइडन ने मदद का एलान करते हुए कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम यहीं नहीं रुकेंगे. जो भी ज़रूरी होगा, हम वो करेंगे."

सिलिकॉन वैली बैंक, जो कि टेक्नॉलॉजी कंपनियां को कर्ज़ देने के लिए मशहूर है, उसे नियामकों ने शुक्रवार को बंद कर दिया था और संपत्ति ज़ब्त कर ली थी. साल 2008 के आर्थिक संकट के बाद अमेरिका में असफल होने वाला सबसे बड़ा बैंक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट