अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपने हज़ारों समर्थकों के साथ लाहौर के दाता दरबार पर पहुंच गए हैं.
इमरान ख़ान और उनके समर्थक चाहते हैं कि पाकिस्तान में तुरंत चुनाव करवाए जाएं.
उधर इस्लामाबाद पुलिस इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ दो ग़ैर-जमानती वारंट लेकर लाहौर पहुँची है.
आपको बता दें कि लाहौर में सरकार ने रैली पर पाबंदी लगाई थी इसके बावजूद इमरान ख़ान की पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
इमरान ख़ान के लाहौर के दाता दरबार पहुँचने पर आतिशबाज़ी की गई. रैली के साथ एक एंबुलेंस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल हैं.
बीबीसी संवाददाता सहर बलोच के मुताबिक दाता दरबार तक ये रैली काफ़ी गति से चलते हुए पहुँची है.
इमरान खान ने अपनी कार के अंदर से चुनावी रैली को संक्षिप्त भाषण दिया और कहा कि आने वाले रविवार को मीनारे पाकिस्तान में एक चुनावी रैली की जाएगी
पुलिस पहुँची गिरफ़्तार करने
इससे पहले ख़ान ज़मान पार्क स्थित घर से मार्च के लिए निकले और इस्लामाबाद से पुलिस हेलिकॉप्टर के ज़रिए लाहौर पहुँची.
पुलिस इमरान ख़ान को तोशाख़ाना केस में अदालत में पेश न होने पर जारी हुए ग़ैर ज़मानती वारंट पर अमल करने आई है. उनपर एक महिला जज को रैली के दौरान धमकी देने पर भी एक वारंट जारी हुआ है.
इससे पहले लाहौर प्रशासन इस शर्त पर सीमित मार्च की अनुमति दी थी कि कार्यकर्ता या लीडर न्यायापालिका के विरुद्ध बयानबाज़ियां नहीं करेंगे. (bbc.com/hindi)