अंतरराष्ट्रीय

चीन के विदेश मंत्री भारत आएंगे, जी-20 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
28-Feb-2023 5:45 PM
चीन के विदेश मंत्री भारत आएंगे, जी-20 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

चीन के विदेश मंत्री क़िन गांग जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं.

वो इस सप्ताह भारत पहुंचेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय ने आज इसकी पुष्टि की.

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 2 मार्च को होगी. पूर्व चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 2019 में भारत का दौरा किया था.

उस वक़्त वो सीमा मामलों पर विशेष प्रतिनिधियों की बातचीत में हिस्सा लेने भारत आए थे.

चीन सरकार से जुड़े मीडिया 'ग्लोबल टाइम्स ने भी ट्वीट कर क़िन गांग की इस यात्रा की पुष्टि की है.

उस दौरान भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका की ओर से वांग यी ने बातचीत में हिस्सा लिया था. इसके बाद किसी चीनी विदेश मंत्री का यह पहला भारत दौरा होगा.

भारत में जारी बयान में कहा गया है कि चीनी विदेश मंत्री क़िन गांग भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंंत्रण पर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं.

मई 2020 लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों बीच टकराव के बाद दोनों देशों के रिश्तों को झटका लगा है.

लिहाज़ा क़िन गांग के भारत दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट