अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी की घटना, पांच लोगों की मौत
18-Feb-2023 7:53 PM
अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी की घटना, पांच लोगों की मौत

अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख़्स ने तीन बंदूकों से अपनी पूर्व पत्नी और पांच अन्य लोगों की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक ये घटना मिसिसिपी के एक छोटे से गांव अर्कबतला में हुई है. इस घटना के दौरान इलाक़े में भगदड़ मच गई.

इलाक़े में अलग-अलग जगहों पर शव मिले हैं. एक स्टोर और दो घरों में भी शव मिले हैं. इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं.

पुलिस ने इस मामले में 52 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि ऐसा लगता है कि अभियुक्त ने ये काम अकेले किया है.

शेरिफ ब्रैड लैंस ने बताया कि ये भगदड़ तब शुरू हुई जब एक पेट्रोल स्टेशन पर एक बंदूकधारी घुस आया और उसने एक अनजान शख़्स को गोली मार दी.

इसके बाद वो पास के घर में गया और अपनी पूर्व पत्नि को गोली मार दी और न्यूज़ चैनल सीएनएन के मुताबिक उसने पूर्व पत्नि के मंगेतर को गोली नहीं मारी.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि अभियुक्त इसके बाद दूसरे घर में गया और अपने सौतले पिता और एक अनजान महिला को गोली मार दी.

इसके बाद उसने कार में बैठे एक शख़्स और सड़क पर मौजूद एक अन्य शख़्स को गोली मारी.

शैरिफ़ लैंस के मुताबिक अभियुक्त के पास एक शॉटगन और दो हैंडगन थी. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट