अंतरराष्ट्रीय

कराची के पुलिस मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने किया हमला
17-Feb-2023 9:27 PM
कराची के पुलिस मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने किया हमला

पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर कई बंदूकधारियों ने हमला कर दिया है. पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है.

हमलावरों ने हैंड ग्रेनेडों का भी इस्तेमाल किया है.

मुख्यालय के भीतर मौजूद स्टाफ़ ने बिल्डिंग की बिजली बंद कर दी है और इमारत में दाखिल होने के रास्तों को ब्लॉक कर दिया है.

शहर के बाक़ी इलाकों से पुलिसकर्मियों को मुख्यालय की ओर भेजा जा रहा है.

स्थानीय मीडिया क्या कह रहा है?

सिधं सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वहाब ने रॉयटर्स को बताया है कि इस वक्त उनके पास घटना की अधिक जानकारी नहीं है.

समाचार एजेंसी एफ़पी के मुताबिक़ पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी से बात करते हुए सिंध प्रांत के सूचना मंत्री शरजील इमाम मेनन ने कहा है कि “हमालावरों की तादाद की जानकारी अब तक हमारे पास नहीं है.”

हालांकि कुछ स्थानीय मीडिया के मुताबिक आठ से दस हमलावर गोलियां चला रहे हैं.

बीते दिनों से पेशावर की मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट