अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: अदालती फ़ैसले से इमरान ख़ान की मुसीबत बढ़ी
15-Feb-2023 7:16 PM
पाकिस्तान: अदालती फ़ैसले से इमरान ख़ान की मुसीबत बढ़ी

पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से जुड़े एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ज़मानत ख़ारिज कर दी है.

चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में इमरान ख़ान पर मुकदमा किया गया था. लेकिन सुनवाई में हाज़िर न होने की वजह से उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई.

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ पिछले साल चुनाव आयोग की ओर से अयोग्य साबित करने के बाद इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने आयोग के दफ्तर का सामने प्रदर्शन किया था.

इसके बाद पुलिस ने आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पूर्व प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था. लेकिन उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई थी.

बुधवार को चुनाव आयोग से जुड़े केस की सुनवाई के दौरान एंटी टेररिज्म कोर्ट के जज राजा जवाद अब्बास ने कहा कि इमरान ख़ान को कोर्ट के सामने हाज़िर होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था.

इमरान ख़ान के वकील ने कहा कि बाबर अवान ने कहा कि उन्हें एक बार छूट दे दी जाए क्योंकि इमरान ख़ान गोली लगने के बाद अभी तक ठीक नहीं हुए हैं.

लेकिन अदालत ने उनकी अपील ये कह कर ख़ारिज कर दी कि वह इमरान ख़ान जैसे 'ताकतवर इंसान' को वो छूट नहीं दे सकते हैं जो किसी आम आदमी को नहीं दी जाती है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट