अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला
15-Feb-2023 3:41 PM
कनाडा के एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला

कनाडा , 15 फरवरी । कनाडा में 13 फ़रवरी को एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.

कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग का कहना है कि मिसिसॉगा के राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे.

भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘’मिसिसॉगा के राम मंदिर को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश हुई. उसकी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए. हमने कनाडाई अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और इस पर तुरंत कदम उठाने की मांग की है.’’

मंदिर के फ़ेसबुक पेज पर कहा गया है, ’ओटांरियो के मिसिसॉगा के श्री राम मंदिर में बीती रात ( 13 फरवरी) में तोड़फोड़ की घटना हुई. हम इस घटना से काफ़ी परेशान हैं. हम इस मामले में पुलिस से बात कर रहे हैं.’’

पिछले महीने कनाडा के ही ब्रैंपटॉन में एक हिंदू मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारा लिखने की ख़बर आई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट