अंतरराष्ट्रीय

एक इंस्टाग्राम स्टोरी और 10 साल की सज़ा का ख़तरा
15-Feb-2023 9:03 AM
एक इंस्टाग्राम स्टोरी और 10 साल की सज़ा का ख़तरा

रूस में एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को 10 साल तक की सज़ा हो सकती है.

वजह, यूक्रेन युद्ध के दौरान इंस्टाग्राम पर पोस्ट की एक स्टोरी.

ओलेस्या क्रिवटसोवा बीते कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी नहीं जा पा रही हैं. वो घर में नज़रबंद हैं.

20 साल की ओलेस्या के पैरों में इलैक्ट्रॉनिक टैग लगा है और पुलिस के पास उनकी पल-पल की जानकारी है.

ओलेस्या का कथित अपराध ये है कि उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच जंग के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पोस्ट की. इनमें से ये पोस्ट क्राइमिया के पुल उड़ाने से संबंधित थी.

ओलेस्या ने कहा- मैंने पुल से जुड़ी स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी कि यूक्रेन के लोग इससे किस क़दर नाख़ुश थे. मैंने अपने दोस्त की जंग से जुड़ी पोस्ट भी शेयर की थी.

ओलेस्या कहती हैं, ''इन पोस्ट के बाद एक दिन मैं अपनी मां से फ़ोन पर बात कर रही थी. तभी किसी ने दरवाज़ा खटखटाया. दरवाज़ा खुला तो पुलिस आई. मेरा फ़ोन छीना और मुझे ज़मीन पर लिटा दिया.''

ओलेस्या पर आतंकवाद को सही ठहराने और रूसी सेना के योगदान को नकारने जैसे आरोप लगाए गए हैं.

इन आरोपों के चलते ओलेस्या को 10 साल की क़ैद हो सकती है.

ओलेस्या को सिर्फ़ कोर्ट आने और घर जाने की इजाज़त है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट