अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: मिशिगन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
14-Feb-2023 12:06 PM
अमेरिका: मिशिगन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

वाशिंगटन, 14 फरवरी । अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है.

गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

मिशिगन यूनिवर्सिटी की कैंपस पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमलावर की तलाश जारी है.

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने ट्वीट कर कहा- संदिग्ध एक काला व्यक्ति है, जिसने लाल रंग के जूते पहने हुए हैं और डेनिम की जैकेट पहनी हुई है. संदिग्ध ने टोपी लगाई हुई है.

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीरें भी जारी की हैं.
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने कहा, ''अगले 48 घंटों के लिए कैंपस में हर तरह की गतिविधियों को रोक दिया गया है. पुलिस मौक़े पर सक्रिय है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट