अंतरराष्ट्रीय
रूस-यूक्रेन युद्ध: मोल्दोवा की सरकार ने क्यों दिया इस्तीफ़ा
11-Feb-2023 12:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन, 11 फरवरी । पिछले डेढ़ साल से कई राजनीतिक और आर्थिक संकटों से जूझने के बाद यूरोपीय देश मोल्दोवा की सरकार ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
देश की निवर्तमान प्रधानमंत्री नतालिया गैव्रिलिटा ने शुक्रवार को दिए अपने इस्तीफ़े में कहा कि यूरोप का सबसे ग़रीब देश 'कई संकटों' से जूझ रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2021 में जब चुनी गई थी, तो किसी को भी 'यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पैदा हुए इतने संकटों से जूझने' का अनुमान नहीं था.
यूक्रेन के दक्षिण पश्चिम में बसा यह देश रूस के आक्रामक रुख़, महंगाई, तेल की बढ़ी क़ीमत और शरणार्थियों की समस्या की समस्या से जूझ रहा है. मोल्दोवा की 1,222 किलोमीटर की सीमा यूक्रेन से लगती है.
सरकार के इस्तीफ़े की ख़बर मोल्दोवा के एयरस्पेस से रूसी मिसाइलों के गुजरने के बाद सामने आई. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे