अंतरराष्ट्रीय

चीनी ने रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका में दिखे ग़ुब्बारे को लेकर कही ये बात
10-Feb-2023 9:30 AM
चीनी ने रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका में दिखे ग़ुब्बारे को लेकर कही ये बात

fmprc.gov.cn


चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका में दिखे उसके ग़ुब्बारे और रूस यूक्रेन युद्ध में अपने स्टैंड को लेकर बात की है.

ब्लूमबर्ग के संवाददाता के सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रायल की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर चीन पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है.

माओ निंग से सवाल किया गया था कि सुनने में आ रहा है कि चीन रूस को सैन्य इस्तेमाल के लिए हथियार और तकनीक दे रहा है जिसे लेकर जी7 मुल्क चीन पर नए प्रतिबंध लगा सकते हैं.

सवाल के उत्तर में माओ निंग ने कहा, "चीन पहले भी इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहले भी शांति वार्ता को बढ़ावा देने और तनाव कम करने में सकारात्मक कोशिश की है."

उन्होंने कहा, "चीन एकतरफ़ा प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ है और ऐसे फ़ैसलों की आलोचना करता है जिनका अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत या फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा के तहत कोई आधार न हो. चीन अपने और चीनी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. वह इसके लिए क़ानून के दायरे में रह कर कदम उठाएगा."

चीनी बैलून को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या विदेश मंत्रालय के पास बैलून को लेकर कोई नई जानकारी है? क्या आप बैलून पर मौजूद उपकरण और उसके स्वामित्व के बारे में बता सकते हैं?

इस पर माओ निंग ने कहा, ''चीन ने उस एयरशिप को लेकर लगातार जानकारी साझा की है. अमेरिकी आसमान में चीनी सिविलियन एयरशिप का प्रवेश करना एक अप्रत्याशित घटना थी. चीन ने बार-बार अमेरिका को ये साफ़ कर दिया है कि उसने बल प्रयोग करके ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया की है.''

''चीन इसका कड़ा विरोध और निंदा करता है. हमें 'बैलून के बेड़े' को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ये अमेरिका का दुष्प्रचार है जो वो चीन के ख़िलाफ़ करता है. जासूसी और निगरानी में कौन-सा देश सबसे आगे है, ये दुनिया को पता है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट