अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और ब्रिटेन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी लिया चीनी उपकरणों के ख़िलाफ़ ये फ़ैसला
09-Feb-2023 1:26 PM
अमेरिका और ब्रिटेन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी लिया चीनी उपकरणों के ख़िलाफ़ ये फ़ैसला

ऑस्ट्रेलिया, 9 फरवरी ।  ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि वो देश भर की सरकारी इमारतों से चीन में बने सिक्योरिटी कैमरा और सर्विलेंस उपकरण हटाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा कि इन उपकरणों से सुरक्षा की समस्या पैदा होने की आशंका है और इन पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है.

रक्षा मंत्री का ये बयान एक ऑडिट रिपोर्ट के बाद आया है. ऑडिट में ये पाया गया था कि लगभग 250 सरकारी इमारतों में चीनी कंपनी हिकविज़न और दाहुआ के बनाए 900 से भी ज़्यादा उपकरण लगे हैं.
अमेरिका और ब्रिटेन ने पिछले साल ऐसा ही फ़ैसला लिया था.

इस फ़ैसले की तब ये वजह बताई गई थी कि इन उपकरणों के डेटा तक चीन की सरकार की पहुंच हो सकती है.

हाल के सालों में ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंधों में तनाव देखने को मिला है.

हालांकि प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज़ ने कहा है कि ताज़ा घटनाक्रम का दोनों देशों के संबंधों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट