अंतरराष्ट्रीय
तुर्की: 'भूकंप टैक्स' के इस्तेमाल पर जनता का गुस्सा
08-Feb-2023 12:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तुर्की, 8 फरवरी । तुर्की सरकार द्वारा दो दशक से ज़्यादा समय पहले लगाए गए "भूकंप टैक्स" के इस्तेमाल पर आम जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
अनुमानित 88 बिलियन लीरा की रकम का इस्तेमाल आपदा की रोकथाम और आपातकालीन सेवाओं के विकास.पर खर्च किया जाना था.
1999 में, उत्तर पश्चिमी तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप में 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
जब भी तुर्की में भूकंप आता है तब इस टैक्स के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. अधिकारी इसे "विशेष संचार कर" कहते हैं.
बीबीसी तुर्की का कहना है कि सरकार ने कभी सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि इस पैसे को कैसे खर्च किया जाता है.
61 वर्षीय सेलाल डेनिज़ का भाई और भतीजा मलबे में दबे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "1999 से एकत्र किए गए हमारे सभी कर कहां गए?" (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे