अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर पाकिस्तान को अपने सबक मिल चुके हैं. शाहबाज़ शरीफ़ ने ये भी कहा कि वो पीएम मोदी के साथ बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता करने के पक्ष में हैं.
शाहबाज़ शरीफ़ ने यूएई दौरे पर अल-अरेबिया टीवी को ये इंटरव्यू दिया, जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग़ (नवाज़) यानी पीएमएल-एन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.
शाहबाज़ शरीफ़ ने इस दौरान कहा, "भारत हमारा पड़ोसी देश है और बहुत साफ़ कहूं तो हम मर्ज़ी से पड़ोसी नहीं, लेकिन हमें रहना हमेशा एक साथ ही है. ये हम पर है कि कैसे शांतिपूर्ण तरीके से रहें. पाकिस्तान ने अपने सबक ले लिए हैं. हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े."
"ये युद्ध और दुर्गति, बेरोज़गारी, गरीबी लेकर आए. लाखों लोगों में असंतोष की भावना बढ़ी. हम भारत के साथ अपने असल समस्याओं को सुलझाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से रहना चाहते हैं."
शाहबाज़ शरीफ़ ने पीएम मोदी और भारत के नाम संदेश देते हुए कहा, "आइए बैठकर कश्मीर जैसे हमारे बीच के ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने के लिए गंभीर वार्ता करते हैं."
शहबाज़ शरीफ़ ने ये भी आरोप लगाया कि भारत प्रशासित कश्मीर में हर दिन मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. अगस्त 2019 में कश्मीरियों को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया. शरीफ़ ने कहा कि ये सब रुकना चाहिए.
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, "हम अपने संसाधनों को बम और हथियार बनाने में बर्बाद नहीं करना चाहते. हम देश को समृद्ध बनाने में इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं. मैं मोदी को यह संदेश देना चाहता हूं."
''पाकिस्तान के लिहाज से ये अच्छा नहीं लगता कि वो हमेशा मदद मांगता रहे. पड़ोसी देश एक भाई की तरह हमारी मदद कर रहे हैं, लेकिन हम इसे कारोबार और निवेश के रूप में बदलना चाहते हैं. अपने पैरों पड़ खड़े होकर आमदनी बढ़ाना चाहते हैं.'' (bbc.com/hindi)