अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान की पूर्व महिला सांसद, अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या : पुलिस
15-Jan-2023 10:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काबुल, 15 जनवरी। अफगानिस्तान की एक पूर्व महिला सांसद और उनके अंगरक्षक की अज्ञात हमलावरों ने काबुल में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि मुरसल नबीजादा उन कुछ महिला सांसदों में से हैं जो अगस्त, 2021 में सत्ता पर तालिबान का कब्जा होने के बाद भी काबुल में रह रही थीं।
देश की सत्ता पर तालिबान के फिर से काबिज होने के बाद यह पहली बार है, जब पुरानी सरकार के किसी सांसद की शहर में हत्या की गई है।
स्थानीय पुलिस प्रमुख मौलवी हमीदुल्ला खालिद ने बताया कि नबीजादा और उनके अंगरक्षक की शनिवार तड़के करीब तीन बजे एक ही कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के भाई और एक अन्य अंगरक्षक हमले में घायल हुए हैं। वहीं, तीसरा सुरक्षा गार्ड घर से पैसे और गहने लेकर फरार हो गया है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे