अंतरराष्ट्रीय

चीन की मदद से बनाया गया था पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
15-Jan-2023 6:12 PM
चीन की मदद से बनाया गया था पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Facebook@ChinaEmbNepal


नेपाल के यती एअरलाइंस का एटीआर-72 विमान जिस पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटना का शिकार हुआ, उसका उद्घाटन दो हफ़्ते पहले ही नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहाल प्रचंड ने किया था.

पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से किया गया है. अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के पास बने इस एयरपोर्ट का नए साल की पहली तारीख को उद्घाटन किया गया था.

पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

नेपाली अख़बार 'काठमांडू पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल सरकार ने साल 2016 के मार्च महीने में चीन से इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 215.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सॉफ़्ट लोन के समझौते पर दस्तखत किए थे.

पिछले साल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पोखरा रीजन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तत्कालीन नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को सौंपा था.

प्रचंड ने पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा था, "नेपाल जैसे लैंडलॉक्ड देश में हवाई कनेक्टिविटी यातायात के साधन के रूप में काफी मायने रखती है. इस एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद से पोखरा का अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संबंध स्थापित हो गया है."

रविवार को सुबह 11 बजे के करीब पोखरा एयरपोर्ट पर यती एअरलाइंस का विमान सेती नदी के किनारे पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच क्रैश कर गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान में कुल 68 पैसेंजर और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.

यात्रियों में पांच भारतीय भी थे. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक़ विमान को उड़ने की अनुमति मिल गई थी और मौसम की कोई समस्या नहीं थी. प्राधिकरण ने कहा है कि शुरुआती जांच के मुताबिक़ दुर्घटना तकनीकी कारणों से हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट