अंतरराष्ट्रीय

चीन ने कहा है कि उसके यहां के अस्पतालों में 59,938 मौतें हुई हैं. चीन का यह पिछले 30 दिनों का आंकड़ा है.
चीन ने ये आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के उस बयान के बाद जारी किया है, जिसमें कहा गया था कि चीनी सरकार कोविड की भयावहता की अंडर रिपोर्टिंग कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ चीन के सरकारी मीडिया ने शनिवार को नेशनल हेल्थ कमीशन के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 तक अस्पतालों में कोविड से जुड़ी 59,938 मौतें हुई हैं.
नेशनल हेल्थ कमीशन के डायरेक्टर जियाओ याहुई के अनुसार मेडिकल संस्थानों ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सांस संबंधी दिक्कतों से 5,503 लोगों की मौत हुई.
हालांकि उन्होंने कहा कि 54,435 मौतें उन लोगों की हुई है, जो कैंसर, दिल की बीमारी से ही पीड़ित थे. लेकिन कोविड की वजह से इन हालातों के बिगड़ने से उनकी मौत हुई है.
जिन लोगों की मौत हुई है उनकी औसत उम्र 80 साल थी.
चीन ने पिछले महीने अपनी ज़ीरो-कोविड पॉलिसी ख़त्म कर दी थी. इसके बाद इस साल आठ जनवरी को उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी थी. (bbc.com/hindi)