अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन, 2 जनवरी । रूस की ओर से ताज़ा ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच रविवार रात भर कीएव में एयर रेड साइरन बजते रहे.
कीएव के रीजनल गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि आधी रात से पहले ही शुरू हमलों में कई अहम इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
राजधानी के मेयर ने कहा कि एक रूसी ड्रोन के मलबे की वजह से कीएव में एक शख्स घायल हो गया.
रूस की ओर से बीते कई दिनों से जारी हमले नए साल पर भी नहीं रुके.
इस बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा है कि न्यू ईयर से पहले की शाम में रूस के कब्ज़े वाले दोनेत्स्क क्षेत्र के मकीवका में 400 रूसी सैनिक मारे गए.
हैरानी की बात ये है कि रूस समर्थक प्रशासन ने इन मौतों को स्वीकार भी किया है. हालांकि, रूस ने मरने वाले सैनिकों की संख्या नहीं बताई. बीबीसी इस संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता.
नए साल पर दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा.
वहीं, यूक्रेन की सेना ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात एक बजे चेतावनी जारी की.
सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर घोषणा की गई, "कीएव में हवाई हमले...राजधानी में हवाई अलर्ट जारी है."
शहर के सैन्य प्रमुख सेरही पॉपको ने लोगों से सुरक्षित ठिकानों में रहने के लिए कहा है. (bbc.com/hindi)