अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत
02-Jan-2023 9:18 AM
मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 2 जनवरी। मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ शहर स्थित एक कारागार पर बख्तरबंद वाहनों में आए बंदूकधारियों ने रविवार तड़के हमला कर दिया, जिसमें 10 सुरक्षा कर्मियों और चार कैदियों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिहुआहुआ के अभियोजन कार्यालय ने एक बयान में बताया कि सुबह करीब सात बजे कुछ बख्तरबंद वाहन कारागार पहुंचे और उस पर सवार बंदूकधारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। गोलीबारी में 10 सुरक्षा कर्मियों और चार कैदियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य सुरक्षा कर्मी और कम से कम 24 कैदी घायल हो गए।

बयान के अनुसार, मेक्सिको के सैनिकों और राज्य की पुलिस ने रविवार रात कारागार को फिर अपने नियंत्रण में ले लिया। मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि जुआरेज़ में अगस्त में इसी कारागार में हुए दंगों में 11 लोग मारे गए थे।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार, रविवार को कारागार पर हुए हमले से कुछ समय पहले नगरपालिका पुलिस पर हमला किया गया था। हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर चार हमलावरों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एसयूवी में सवार दो कथित बंदूकधारियों का मार गिराया। (एपी)

एपी निहारिका शोभना शोभना 0201 0829 मैक्सिकोसिटी


अन्य पोस्ट