अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती धमाका, कई मरे
01-Jan-2023 12:39 PM
अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती धमाका, कई मरे

काबुल, 1 जनवरी । अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर रविवार सुबह आत्मघाती धमाका हुआ है.

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हमले में कई लोग मारे गए हैं.

वहीं, समाचार एजेंसी एएफ़पी ने तालिबान के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये हमला हवाई अड्डे के गेट पर हुआ है और इसमें कई लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफ़ी तकोर ने कहा है, "हमारे कई सहयोगी मारे गए हैं और घायल हुए हैं."

अगस्त, 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभालने वाले तालिबान ने सुरक्षा हालात सुधारने का दावा किया था. लेकिन हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में कई बड़े हमले हुए हैं.

स्वघोषित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफ़ग़ानिस्तान शाखा ने ऐसे कई हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

पिछले महीने ही बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला किया था जिसमें कम से कम पांच चीनी नागरिक घायल हुए थे. इस हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट