अंतरराष्ट्रीय
नए साल पर रूस के हमलों से दहला यूक्रेन, ज़ेलेंस्की ने रूस की दानव से तुलना की
01-Jan-2023 10:09 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नए साल की पूर्व संध्या से लेकर आधी रात तक यूक्रेन पर रूस ने मिसाइल हमले किए हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि राजधानी कीएव में रूसी मिसाइल धमाके हुए हैं.
यूक्रेन सुरक्षाबलों के प्रमुख ने कहा है कि वायु सुरक्षा प्रणाली ने 20 में से 12 क्रूज़ मिसाइलों को गिराया है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि उनका देश जीत हासिल करने तक लड़ाई जारी रखेगा.
उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर पर आम नागरिकों पर हमला करने को लेकर कहा है कि मॉस्को ‘दानव’ के रास्ते पर चल रहा है.
वहीं पुतिन ने नए साल पर सरकारी टीवी चैनल पर दिए भाषण में सैनिकों से कहा है कि वो नैतिक रूप से सही हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे