अंतरराष्ट्रीय

भारत के लिए नए साल के शुभकामना संदेश में क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन
31-Dec-2022 9:51 PM
भारत के लिए नए साल के शुभकामना संदेश में क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत को नए साल के लिए शुभकामना संदेश भेजा है. इस शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि जी-20 और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता के जरिए रूस-भारत के बहुआयामी संबंधों के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे और आम लोगों को इसका फ़ायदा होगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजे गए इस शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा है कि भारत और रूस के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे हो चुके हैं और ये संबंध दोस्ती की भावना और पारस्परिक सम्मान पर आधारित है.

बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग, ऊर्जा, सैन्य तकनीक और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सहयोग के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के अहम मसलों को हल करने में मिला जुला प्रयास किया जाएगा.

व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि हाल में भारत को मिली एससीओ और जी-20 की अध्यक्षता से दोनों देशों के बीच बहुस्तरीय सहयोग बढ़ाने के मौक़े मिलेंगे, जो एशिया और पूरी दुनिया में स्थिरता और सुरक्षा मज़बूत करने के पक्ष में होगा.''

इससे पहले बुधवार को भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एले​क्स एलिस ने भारत को नए साल की बधाई देते हुए कहा था कि 2022 में भारत और ब्रिटेन के रिश्ते मज़बूत हुए.

उन्होंने यह भी बताया था कि इस साल दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट