अंतरराष्ट्रीय

कोरोना: चीन के सामने 'कठिन चुनौतियों' पर क्या बोले राष्ट्रपति जिनपिंग
31-Dec-2022 9:09 PM
कोरोना: चीन के सामने 'कठिन चुनौतियों' पर क्या बोले राष्ट्रपति जिनपिंग

चीन के मौजूदा संकट पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ख़िलाफ़ ताज़ा संघर्ष में कई 'कठिन चुनौतियां' का ज़िक्र किया है.

दिसंबर की शुरुआत में सरकार द्वारा अपनी ज़ीरो-कोविड पॉलिसी छोड़ने के बाद यह राष्ट्रपति जिनपिंग का पहला बयान है.

नव वर्ष 2023 के मौक़े पर दिए अपने भाषण में उन्होंने सफ़ाई दी है कि देश के 'बदलते हालात' के मद्देनज़र चीन की ज़ीरो-कोविड पॉलिसी को छोड़ा गया.

इससे पहले, सख़्त प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ पूरे चीन में ज़ोरदार विरोध के बाद सरकार की नीति अचानक ही बदल गई थी.

चीन के ताज़ा संकट पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि एक ही मसले पर लोगों के अलग-अलग विचार रखना सामान्य सी बात है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट