अंतरराष्ट्रीय

पुतिन ने कहा यूक्रेन के साथ संघर्ष के लिए रूस ज़िम्मेदार नहीं
21-Dec-2022 10:06 PM
पुतिन ने कहा यूक्रेन के साथ संघर्ष के लिए रूस ज़िम्मेदार नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देश "त्रासदी का हिस्सा हैं"

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के साथ टीवी पर बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो यूक्रेन को "भाई जैसा" समझते हैं.

उन्होंने कहा कि विवाद "तीसरे देशों की नीतियों" कारण हुआ है, रूस की नीति के कारण नहीं.

पुतिन ने दावा किया कि सोवियट विघटन के बाद पश्चिम ने टूट कर बने देशों का "ब्रेनवॉश" किया है, और इसकी शुरुआत यूक्रेन से हुई.

उन्होंने कहा, "सालों तक हम यूक्रेन के साथ पड़ोसी के तौर पर बेहतर रिश्ते बनाने की कोशिश करते रहे, उन्हें लोन दिया, सस्ती ऊर्जा दी, लेकिन ये काम नहीं आया."

उन्होंने कहा, "हमें दोष देना ठीक नहीं है. हमने हमेशा यूक्रेन को अच्छे पड़ोसी और भाई की तरह देखा है और मैं अभी भी ऐसा ही सोचता हूं."

"जो अभी हो रहा है वो एक त्रासदी है, लेकिन हमारी ग़लती नहीं है."

साथ में मौजूद सैन्य अधिकारी ने कहा कि वो तथाकथित "स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन" 2023 में जारी रखेंगे.

पुतिन ने कहा कि रूस पैसा ख़र्च करने को तैयार है, और इसकी कोई लिमिट नहीं है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट