अंतरराष्ट्रीय

लड़कियों पर तालिबान के इस फ़ैसले से ग़ुस्सा और नाराज़गी
21-Dec-2022 8:46 AM
लड़कियों पर तालिबान के इस फ़ैसले से ग़ुस्सा और नाराज़गी

अफ़ग़ानिस्तान में स्कूली शिक्षा के बाद अब लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा पर भी रोक लगा दी गई है.

अफ़ग़ानिस्तान में उच्च शिक्षा मंत्री के एक पत्र के मुताबिक़ तालिबान ने देश के विश्वविद्यालयों में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगली सूचना तक ये आदेश लागू रहेगा. इसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा.

अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं पर पहले ही स्कूली शिक्षा पर रोक लगाई गई थी. अब उच्च शिक्षा तक भी उनकी पहुँच को बाधित कर दिया गया है.

काबुल विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि वो ये ख़बर सुनने के बाद से लगातार रो रही हैं.

तीन महीनों पहले अफ़गानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं ने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी थी.

लेकिन, लड़कियां जिन विषयों को पढ़ती थीं उन पर व्यापक प्रतिबंध लगाए गए थे. पशु चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और पत्रकारिता जैसे विषयों पर तो कड़े प्रतिबंध लगे थे.

पिछले साल अफ़गानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद विश्वविद्यालयों में छात्र और छात्राओं के आने के लिए अलग-अलग प्रवेश और पढ़ने के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था लाई गई थी.

छात्राओं को सिर्फ़ महिला या बुज़़ुर्ग प्रोफ़ेसर ही पढ़ा सकते थे.

इस प्रतिबंध को लेकर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने बीबीसी से कहा कि उन्हें लगता है कि तालिबान महिलाओं और उनकी ताक़त से डरता है.

छात्रा ने कहा, ''उन्होंने मुझे भविष्य से जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते को ख़त्म कर दिया है.''

तालिबान के इस आदेश का अमेरिका ने विरोध किया है. अफ़गानिस्तान में विशेष अमेरिकी राजदूत रीना अमीरी ने ट्वीट किया, ''तालिबान का लड़कियों और महिलाओं को स्कूली और विश्वविद्यालय की शिक्षा से वंचित करना और उन्हें लक्ष्य बनाकर जारी किए गए 16+ आदेशों के बाद कोई संदेह नहीं है कि तालिबान 90 के दशक की अतिवादी नीतियों पर वापस लौट रहे हैं. वो 50 प्रतिशत आबादी और स्थायित्व के लिए अफ़ग़ानिस्तान के उम्मीदों को ख़त्म कर रहे हैं.'' (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट