अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया में भूस्खलन में कम से कम 8 की मौत, दर्जनों लोग लापता
16-Dec-2022 9:42 AM
मलेशिया में भूस्खलन में कम से कम 8 की मौत, दर्जनों लोग लापता

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के पास शुक्रवार सुबह भूस्खलन होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है.

इस मामले में अब तक 50 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, अब भी दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.

मलेशिया के दमकल विभाग ने बताया है, ये हादसा मलेशिया के सेलंगोर प्रांत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर सुबह लगभग तीन बजे हुआ.

इस हादसे की चपेट में सड़क किनारे स्थित ऑर्गेनिक फार्म आया है. ये फार्म लोगों को कैंप लगाकर यहां रहने की सुविधा देता है.

दमकल विभाग के निदेशक ने बताया है कि इस कैंप पर लगभग 100 फीट की ऊंचाई से मलबा गिरा और लगभग एक एकड़ क्षेत्र में फैल गया.

इस भूस्खलन में 92 लोग फंसे थे जिनमें से 53 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट