अंतरराष्ट्रीय

काबुल में पाक दूतावास पर हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट- ख़ुरासान ने ली
04-Dec-2022 1:34 PM
काबुल में पाक दूतावास पर हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट- ख़ुरासान ने ली

शनिवार को इस्लामिक स्टेट-ख़ुरासन ने काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.

वहीं पाकिस्तान ने इसे "हत्या का प्रयास" बताया है.

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ था.

अमेरिकी इंटेलीजेंस ग्रुप जिहादी मॉनिटर एसआईटीई की तरफ़ से आए एक बयान में कहा गया कि "उन्होंने इस्लाम में आस्था न रखने वाले पाकिस्तानी राजदूत और उनके सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया."

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने इस पूरे मामले को "हत्या का प्रयास" बताते हुए जांच की मांग की है.

काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना कि इस मामले एक संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया गया है और सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में ख़ोजबीन के बाद दो हल्के हथियार ज़ब्त किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट