अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान: मदरसे में धमाका, कम से कम 15 लोगों की मौत, 27 घायल
30-Nov-2022 8:52 PM
अफ़ग़ानिस्तान: मदरसे में धमाका, कम से कम 15 लोगों की मौत, 27 घायल

 

अफ़ग़ानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में 'जिहादिया' नामक एक मदरसे में विस्फोट की ख़बर है.

अफ़ग़ान न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज़ ने अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए.

कुछ स्थानीय मीडिया में इस विस्फोट से हुए हताहतों के बारे में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

तालिबान की इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बीबीसी को विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि हताहतों में ज़्यादातर मदरसों के छात्र हैं.

इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर ने कहा कि तालिबान की सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट