अंतरराष्ट्रीय

गोल्ड, ग्रे, ब्लू चेक मार्क के साथ इस दिन लॉन्च हो सकती है ट्विटर की प्रीमियर सब्सक्रिप्शन सर्विस
25-Nov-2022 9:28 PM
गोल्ड, ग्रे, ब्लू चेक मार्क के साथ इस दिन लॉन्च हो सकती है ट्विटर की प्रीमियर सब्सक्रिप्शन सर्विस

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क कहा है कि वह ट्विटर की प्रीमियन सब्सक्रिप्शन सर्विस 2 दिसंबर को लॉन्च कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि है वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नए चेक मार्क्स के साथ जारी होंगे.

कंपनियों के लिए गोल्ड चेक मार्क, सरकारों के लिए ग्रे चेक मार्क और व्यक्तियों (सेलेब्रिटी समेत सभी के लिए ) के लिए ब्लू चेक मार्क होगा.

एलन मस्क ने एक यूजर से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के दोबारा शुरू में हो रही देरी पर माफी के साथ ये जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि कंपनी 2 दिसंबर को अपनी वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च कर सकती है.

मस्क ने बताया कि चेक मार्क को एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरिफाइड एकाउंट्स की मैनुअल तरीके से पुष्टि की जाएगी.

पहले ट्विटर का ब्लू चेक मार्क राजनेताओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों, पत्रकारों और तमाम दूसरी हस्तियों के लिए रिजर्व था. लेकिन मस्क ने कंपनी खरीदने के बाद कहा था कि ब्लू टिक के लिए सबको एक फीस चुकानी होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट