अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका, 23 नवंबर । अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में बुधवार दोपहर (भारतीय समयानुसार) एक शख़्स ने वॉलमार्ट स्टोर में गोलियां चलाकर कम से कम दस लोगों की जान ले ली.
घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय पुलिस विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक़, गोलियां चलाने वाले शख़्स की मौत हो चुकी है.
चेज़पीक पुलिस विभाग के अधिकारी लिओ कोसिन्स्की ने मीडिया को बताया है, "हमें पता चला है कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. हमारा मानना है कि इस घटना को एक ही शख़्स ने अंजाम दिया है और अब उसकी मौत हो चुकी है."
इस मामले में नयी जानकारियों का आना लगातार जारी है.
लेकिन अब तक जो कुछ पता चला है कि उसके मुताबिक़ गोलियां चलाने वाला शख़्स वॉलमार्ट स्टोर का ही मैनेज़र था.
घटना के साक्षी रहे एक शख़्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है इस मैनेज़र ने स्टाफ़ रूम में गोलियां चलाई हैं और उसके बाद खुद की भी जान ले ली.
वॉलमार्ट ने इस घटना के बाद ट्विटर पर बयान जारी कर कहा है, "हम वर्जीनिया के चेज़पीक स्टोर में हुए हादसे की ख़बर सुनकर हिल गये हैं. हम प्रभावित परिवारों, समुदाय और अपनी टीम के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम कानून व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अपने सहयोगियों की मदद करने पर ध्यान दे रहे हैं."(bbc.com/hindi)