अंतरराष्ट्रीय

रिपब्लिकन केविन केली ने उत्तर-पूर्वी कैलिफोर्निया में जीत दर्ज की
23-Nov-2022 9:58 AM
रिपब्लिकन केविन केली ने उत्तर-पूर्वी कैलिफोर्निया में जीत दर्ज की

सैकरामेंटो (अमेरिका), 23 नवंबर। रिपब्लिकन नेता केविन केली ने उत्तर-पूर्वी कैलिफोर्निया में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सीट पर जीत दर्ज कर ली है।

अभी तक 83 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती की गई है, जिसमें से केली ने करीब 53 प्रतिशत वोट हासिल कर डेमोक्रेटिक पार्टी के केर्मिट जोन्स को मात देने में कामयाबी हासिल कर ली है।

कैलिफोर्निया के प्रतिनिधि माइक गार्सिया के एक बार फिर चुने जाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने पिछले सप्ताह ही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लिया था।

केली की जीत के साथ प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के पास अब कुल 220 और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 212 सीटें हो गई हैं।

केली ने पिछले सप्ताह चुनाव के बाद एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘मतदाता एक नयी दिशा चाहते हैं। वे जिस बदलाव की तलाश कर रहे हैं, सदन उसका जरिया बनेगा।’’ (एपी)


अन्य पोस्ट