अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत
22-Nov-2022 9:04 AM
कोलंबिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत

मेडेलिन, 21 नवंबर। कोलंबिया के मेडेलिन शहर के पड़ोस में सोमवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। हवाईअड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोलंबिया के उड्डयन अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ओलाया हेरेरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मृतकों की पहचान छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के रूप में हुई है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में आठ से अधिक लोग सवार थे या नहीं। (एपी)

 


अन्य पोस्ट